Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगाल

बच्चों के जन्म से कटे होंठ और तालु के ऑपरेशन के लिए लायंस क्लब ऑफ रानीगंज ने लगाया शिविर

रानीगंज :- लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के तरफ से सोमवार को बच्चों के जन्म से कटे होठ एवं तालु के ऑपरेशन के लिए जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर में न सिर्फ रानीगंज बल्कि अंडाल, पांडेश्वर, जामुड़िया समेत जिलेभर से लोग पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित स्मयन अस्पताल से आए डॉक्टरों की टीम ने बच्चों समेत अन्य लोगों के जन्म से कटे होंठ एवं तालु की जांच की। यहां लगभग 43 बच्चों की जांच की गई। इनमें से 22 बच्चों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।

लायंस क्लब के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि जिन बच्चों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है। वाराणसी स्थित स्मयन अस्पताल में उनके कटे हुए होठ एवं तालु का निशुल्क कॉर्पोरेशन किया जाएगा। उन बच्चों के वाराणसी आने-जाने, रहने एवं खाने-पीने का भी पूरा खर्च वहन किया जाएगा। स्मयन अस्पताल के वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ जयंत तपादार द्वारा बच्चों के जन्म से कटे होंठ एवं तालु का ऑपरेशन किया जाता है। ऑपरेशन खर्च से लेकर बेड चार्ज और दवा भी मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती है। लायंस क्लब के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि लायंस क्लब पिछले 19 वर्षों से बच्चों के जन्म से कटे होठ एवं तालु के ऑपरेशन के लिए शिविर लगा रहा है आने वाले वर्षों में भी यह सिलसिला निरंतर चलता रहेगा। इस मौके पर लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के सचिव वर्षा लोयलका, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन सांता अग्रवाल व विमल अग्रवाल समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Response