आसनसोल लोकसभा सीट से वाममोर्चा उम्मीदवार जहांआरा खान ने रानीगंज में किया चुनाव प्रचार

रानीगंज :- आसनसोल लोकसभा सीट से वाममोर्चा उम्मीदवार जहांआरा खान ने शुक्रवार को विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की। शुक्रवार को उन्होंने शिशु बागान समेत अलग-अलग इलाकों का दौरा किया और सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों से मुलाकात की और उनसे वोट करने की अपील की। इस दौरान काफी संख्या में माकपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे जो अपने हाथों में लाल गुब्बारे व लाल झंडे लिए हुए थे। वाममोर्चा उम्मीदवार जहांआरा खान ने बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक सभी से मुलाकात कर आशीर्वाद मांगा।
चुनाव प्रचार के बाद वे माकपा के पार्टी कार्यालय पहुंची और पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी पार्टी भाजपा और तृणमूल पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने चुनावी बांड का मुद्दा उठाया और दावा किया कि बीजेपी ने किस तरह से पूरे देश को बेच दिया है, यह सबके सामने आ गया है। वहीं, वाममोर्चा उम्मीदवार जहांआरा खान ने तृणमूल उम्मीदवार के प्रचार कार्यक्रम को तवज्जो नहीं देने और बीजेपी के किसी उम्मीदवार को टिकट नहीं देने को लेकर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव मैदान से गायब है वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने अभी तक आसनसोल लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार के नाम की भी घोषणा नहीं की है इसी से साफ पता चलता है कि तृणमूल कांग्रेस और भाजपा को आम जनता से कोई सरोकार नहीं है।