रानीगंज के श्री श्याम मंदिर में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने की पूजा
रानीगंज :- आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया रानीगंज शहर के एनएसबी रोड स्थित प्रसिद्ध श्री श्याम मंदिर पहुंचे। शनिवार की देर शाम सर्वप्रथम भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की और गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। मंदिर में पहुंचने पर मंदिर कमेटी के सदस्यों ने उन्हें सम्मानित किया। भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने मंदिर में पूजा अर्चना की और श्री श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में बैठकर भजन कीर्तन भी सुना। मंदिर में उनके साथ कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार, वरिष्ठ भाजपा नेता अमरनाथ केशरी, भाजपा के रानीगंज शहर मंडल के अध्यक्ष देवजीत खा, महासचिव रवि केसरी, दिनेश सोनी व राहुल घोष समेत काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ रविवार को भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया शिशुबगान स्थित गुरुद्वारा पहुंचे। जहां गुरुद्वारे में पंजाबी नव वर्ष बैसाखी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तरफ से सम्मानित किया गया।
श्री श्याम मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने कहा कि वे यहां के भूमिपुत्र है और रानीगंज थाना क्षेत्र के ही जेके नगर में उनका जन्म हुआ था। वे पिछले 34 वर्षों से सांसद है। 12-12 वर्षों तक वे बिहार और झारखंड से सांसद रहे। जबकि दार्जिलिंग और बर्दवान- दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र का पांच-पांच वर्षों तक प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कहा कि श्री श्याम मंदिर में आकर वे अभिभूत है। जब वे मंदिर की सीढ़ियां चढ़ रहे थे तब उनके मन में सुखद अनुभव हुआ।