रानीगंज में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प, कई लोग घायल, वाहनों में तोड़फोड़
रानीगंज :- रानीगंज थाना क्षेत्र के हिलबस्ती इलाके में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों तरफ से व्यापक पथराव किया गया और कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई। झड़प में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। इस घटना को लेकर इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और पुलिस इलाके में गस्त लग रही है। इलाके में फिर नए सिरे से अशांति ना हो इसके लिए पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिल बस्ती के बाउरी पाड़ा में मंगलवार की रात कीर्तन का आयोजन किया गया था। उसी समय अचानक किसी बात को लेकर बाउरी पाड़ा और डोम पाड़ा के युवकों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। रात में किसी तरह मामला शांत हो गया। लेकिन बुधवार सुबह एक बार फिर दोनों पक्षों के लोगों के बीच टकराव शुरू हो गया। बताया जाता है कि दोनों तरफ से जमकर पथराव किया गया। पथराव कर कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हिंसक झड़प को लेकर इलाका थोड़ी देर के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया और अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की सूचना पाकर आसनसोल नगर निगम के दो नंबर बोरो के चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजाद और 90 नंबर वार्ड के पार्षद शक्ति रुईदास घटनास्थल पर पहुंचे। रानीगंज थाना से भी भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं झड़प में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया।
बोरो चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा ने कहा कि इस मामले में पुलिस अपना काम कर रही है और दोनों पक्षों के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि शुरुआती तौर पर पता चला है कि रात में कीर्तन का आयोजन किया गया था और इस समय किसी विवाद को लेकर यह घटना घटी है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कुछ उपद्रवी युवकों ने शराब के नशे में उत्पात मचाया हैं।
वहीं पार्षद शक्ति रुईदास ने विस्तार से बताया कि आखिर इस घटना का सूत्रपात कैसे हुआ था। उन्होंने कहा कि दोनों इलाके के लोगों के बीच पुराना विवाद चल रहा है। पहले भी दोनों इलाकों के लोगों के बीच कई बार झड़प हो चुकी है। हिलबस्ती संवेदनशील इलाका है और वहां हमेशा पुलिस की तैनाती रहती है। बाउरी पाड़ा इलाके से युवकों का एक दल कीर्तन करते हुए डोम पाड़ा के तरफ गया था। उसी समय अचानक उनपर पथराव कर दिया गया। फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए।