रानीगंज में फंदे से लटकता मिला छात्रा का शव
रानीगंज :- रानीगंज थाना क्षेत्र के नथमल कोलियरी इलाके में एक छात्रा का शव उसके घर से फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका की पहचान विष्णु स्वाइन (18) के रूप में हुई है। वह रानीगंज के ही ज्ञान भारती स्कूल की 12 वीं की छात्रा थी।
घटना के बारे में ईसीएल की बाँसड़ा कोलियरी में कार्यरत श्रमिक सुशांत स्वाइन ने कहा कि बुधवार की रात उनकी बेटी अपने कमरे में खाना खाने चली गई थी। बृहस्पतिवार की सुबह उसकी मां फूल तोड़ने के लिए घर से बाहर निकल रही थी। इस दौरान उसने देखा कि उसके कमरे का दरवाजा थोड़ा खुला था। उन्होंने कमरे के भीतर देखा कि विष्णु स्वाइन का शव पंखे से फंदे पर लटक रहा था। हालांकि छात्रा ने आत्महत्या क्यों की। अभी तक इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।