कुल्टी के चौरंगी फाड़ी की पुलिस ने फर्जी चालान समेत 2 ट्रक अवैध कोयला जब्त किया
कुल्टी :- कुल्टी थाने की चौरंगी फाड़ी की पुलिस बड़ी कामयाबी हाथ लगी। मंगलवार की देर रात देवीपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग से अवैध कोयले से लदे दो ट्रकों को पुलिस ने जब्त कर लिया। साथ ही पुलिस ने एक ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कार्बन एशियन सेल के फर्जी चालान की आड़ में झारखंड से अवैध कोयले की तस्करी का खेल चल रहा था। पुलिस ने इस योजना को विफल कर दिया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्बन एशियन सेल नाम से फर्जी चालान के जरिए कोयला लदे दोनों ट्रक आसानी से पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा पर डीबुडीह चेक पोस्ट से गुजर गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों ट्रकों की तलाश शुरू की और अंत में देवीपुर के पास खड़े अवैध कोयला लदे दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया। एक ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि दूसरे ट्रक का चालक खलासी पुलिस को देख फरार हो गया। गिरफ्तार चालक का नाम राजू मंडल है।
ज्ञात हुआ है कि वह पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाने के सिमनूरी का रहने वाला है। बुधवार को उसे आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। चौरंगी पुलिस फाड़ी के प्रभारी शीतल नाग पदभार ग्रहण करने के बाद से ही अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ सक्रिय है। इसी का नतीजा है कि आये दिन झारखंड से पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी के गोरखधंधे को पुलिस नाकाम कर रही हैं।