Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगालसामाजिक जागरूकता

प्रदूषण मुक्त समाज के लिए छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली

प्रदूषण मुक्त समाज के लिए छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली

रानीगंज :- मौजूदा समय में प्रदूषण बहुत बड़ी चुनौती बन गई है और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को रानीगंज में स्कूली छात्राओं के तरफ से साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली में काफी संख्या में स्कूली छात्राएं शामिल हुई। यह रैली रानीगंज के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरी और छात्राओं ने प्रदूषण मुक्त समाज बनाने का संदेश दिया।

इस रैली के आयोजन में शरण्या नामक संस्था की भी भागीदारी रही। संस्था के सदस्य जूथिका बनर्जी ने बताया कि प्रदूषण के खतरे से हम सभी वाकिफ हैं। लेकिन हमें प्रदूषण मुक्त समाज बनाने के लिए सामूहिक भागीदारी पर जोर देना होगा। सभी लोग इसके लिए जागरूक होंगे और सामूहिक पहल होगी तब जाकर प्रदूषण से निजात मिल सकती है। मौजूदा समय में प्रतिबंधित प्लास्टिक से पर्यावरण ज्यादा प्रदूषित हो रहा है। इसलिए स्कूली छात्राओं ने साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की गई।

Leave a Response