AMC के मेयर ने हॉटन रोड व बस्तीन बाजार का निरीक्षण किया, 13 दिसंबर तक अवैध दुकानें हटाने के निर्देश
आसनसोल :- आसनसोल नगर निगम की तरफ से शहर के हॉटन रोड तथा एसबी गोराई रोड को जाम मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इन दोनों इलाकों में आसनसोल नगर निगम की तरफ से माइकिंग की जा रही है तथा रास्तों के दोनों तरफ जो अवैध दुकानें बनाई गई है उनको हटाने के लिए 13 दिसंबर तक का समय दिया गया है। तय समयसीमा के भीतर अगर यह दुकानदार अपनी दुकान नहीं हटाते हैं तो 14 दिसंबर से आसनसोल नगर निगम द्वारा उन दुकानों को हटाया जाएगा। इसे लेकर शुक्रवार को मेयर विधान उपाध्याय के नेतृत्व में नगर निगम की एक टीम ने हॉटन रोड व बस्तीन बाजार आदि इलाकों का दौरा किया और वहां पर ट्रैफिक जाम सहित ड्रेनों का निरीक्षण किया।
इस बारे में मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आसनसोल शहर को जाम मुक्त करने के लिए नगर निगम प्रयास कर रहा है। फिलहाल हॉटन रोड के दोनों तरफ जो अवैध दुकानें हैं उनको 13 दिसंबर तक खुद ही हटाने के लिए कहा जा रहा है। तय समयसीमा के भीतर अगर दुकानदार अपने से नहीं हटे तो उनको 14 दिसंबर से नगर निगम द्वारा हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो हॉकर मार्केट बनाए गए थे, वह बिना किसी योजना के बनाए गए थे। जिस वजह से वहां पर दुकानदारों तथा खरीदारों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि अब नगर निगम द्वारा जिन दुकानदारों को हटाया जाएगा उनके लिए व्यवस्थित तरीके से दुकान बना कर दी जाएगी। वही आसनसोल बाजार इलाके में जो हाई ड्रेन है उनको लेकर उन्होंने कहा कि बाजार इलाके में करीब चार हाई ड्रेन है उनको भी नए सिरे से बनाया जा रहा है। ताकि बाजार इलाके में जलजमाव न हो।