Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

दुर्घटना

Andal में डंपर की चपेट में आने से ECL कर्मी की मौत को लेकर हंगामा, सड़क अवरोध 

 

अंडाल :- ईसीएल के डंपर की चपेट में आने से ईसीएल कर्मी की मौत हो गई। आंदोलन में शामिल निवासियों ने बंपर की मांग को लेकर नेशनल हाईवे की सर्विस रोड को जाम कर दिया। मृतक सीएलकर्मी का नाम गंगाराम राय (53) है और वह अंडाल के भादुर गांव का रहने वाला है।

 

बताया जाता हैं कि मंगलवार की दोपहर अंडाल के भादुर इलाके से गंगाराम राय नामक ईसीएल कर्मी अंडाल मोड़ के सर्विस रोड से होकर अंडाल बाजार की ओर जा रहे थे। तभी ईसीएल का एक डंपर अनियंत्रित होकर उस बाइक में टक्कर मार दी। गंगाराम को दुर्गापुर महाकुमा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अंडाल थाने की पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया। तभी स्थानीय निवासियों ने कड़े यातायात नियंत्रण और बंपर की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड को अवरुद्ध करके विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंडाल थाने की पुलिस और एसीपी ट्रैफिक तुहिन चौधरी मौके पर पहुंचे। एसीपी ट्रैफिक तुहिन चौधरी ने बताया कि स्थानीय लोगों की बंपर की डिमांड है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से बात कर बंपर की व्यवस्था करें। आखिरकार पुलिस के आश्वासन पर जाम हटा लिया गया।

Leave a Response