Asansol में इंडियन बैंक का 3.90 करोड़ लोन बकाया, डिफॉल्टर की 5 संपत्ति पर कब्जा कर सील किया गया

आसनसोल (राम बाबू यादव) :- आसनसोल में इंडियन बैंक के मुख्य शाखा द्वारा एक बैंक लोन डिफॉल्टर पर बड़ी कार्यवाई की गई है। बुधवार को बैंक के अधिकारियों ने पुलिस और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में डिफॉल्टर घोषित किए गए लक्ष्मीनारायण ट्रेडिंग कंपनी की संपत्तियों पर कब्जा कर लिया। साथ ही उन सभी संपत्तियों को सील कर दिया गया। इस दौरान किसी प्रकार की अशांति ना हो इसके लिए काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी।
बताया जा रहा है कि लक्ष्मीनारायण ट्रेडिंग कंपनी ने लगभग 4 साल पहले 2 करोड़ 75 लाख रुपए का लोन लिया था। लोन की राशि ब्याज समेत बढ़कर अब 3 करोड़ 90 लाख रुपए पहुंच गई है। इसलिए बैंक ने लक्ष्मी नारायण ट्रेडिंग कंपनी की चेलिडांगा में स्थित तीन और पंचगछिया इलाके में स्थित दो प्रॉपर्टी पर कब्जा ले लिया और उन सभी प्रॉपर्टी को सील कर दिया गया। बैंक द्वारा अब ट्रेडिंग कंपनी कि इन पांचों प्रॉपर्टी को ऑप्शन के लिए रखा गया है।
इंडियन बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेजर मृत्युंजय दास ने बताया कि लक्ष्मीनारायण ट्रेडिंग कंपनी ने बैंक से लक्ष्मी ट्रेडिंग द्वारा बैंक से 2.75 करोड़ लोन लिया गया था।
जो अब ब्याज समेत 3.90 करोड़ हो गया है। कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन भुगतान नहीं किया गया। पहले सांकेतिक कब्जा लिया गया था। डीएम से धारा 34 के तहत आदेश मिलने के बाद मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में बंधक रखी गई संपत्ति पर कब्जा लेकर सील किया गया।