Asansol शिल्पांचल में भी कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 163 वीं जयंती मनाई गई
आसनसोल :- मंगलवार को पूरे राज्य के साथ-साथ आसनसोल शिल्पांचल में भी कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 163 वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम, विभिन्न संगठन एनजीओ तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं की तरफ से धूमधाम से कवि गुरु की जयंती मनाई गई।
इस मौके पर आसनसोल नगर निगम की तरफ से आसनसोल नगर निगम के मुख्यालय से एक प्रभात फेरी निकली। जिसमें मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, डिप्टी मेयर वसीमुल हक, अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी सहित तमाम पार्षद तथा स्कूली छात्र उपस्थित थे। यह प्रभात फेरी आसनसोल नगर निगम से निकलकर जीटी रोड के रास्ते रविंद्र भवन तक गई। वहां पर कवि गुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
वहीं दूसरी तरफ बर्नपुर में भी कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 163 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस्पात नगरी बर्नपुर में रविंद्र जयंती के मौके पर कई कार्यक्रम हुए। इस मौके पर रानीगंज के विधायक और ए डीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, पार्षद तपन बनर्जी, बोरों चेयरमैन शिवानंद बाउरी सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।