ATM में रुपए भरने के नाम पर 1.12 करोड़ की लूट, वकील समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता :- हुगली के श्रीरामपुर में एटीएम से लूट मामले में पुलिस ने एक वकील समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही कुल 1 करोड़ 12 लाख रुपए बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार वकील एटीएम लूट का मुख्य साजिशकर्ता था। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 5 मई को श्रीरामपुर थाने में ‘सिक्योर वैल्यू इंडिया लिमिटेड एजेंसी’ नाम की एक निजी संस्था ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप है कि 2 मई को उनके कुछ कर्मचारी बिना एटीएम में भरे एक करोड़ 29 लाख रुपये लेकर भाग गये थे। इसके बाद श्रीरामपुर पुलिस ने जांच शुरू की। मामले के आरोपी संतू दत्ता, रिशरा निवासी संजीत सरकार और संजीत पात्रा को 8 मई को श्रीरामपुर से गिरफ्तार किया गया था। हालांकि उस घटना का मुख्य आरोपी श्रीरामपुर की महेश कॉलोनी निवासी दीपांकर मोदक फरार था। पिछले शुक्रवार को पुलिस ने श्रीरामपुर से दीपांकर और सोनारपुर से शिवशंकर ठाकुर नाम के वकील को गिरफ्तार किया था।
अब तक उस मामले में कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रविवार को पत्रकार वार्ता में चंदननगर कमिश्नरेट के डीसीपी श्रीरामपुर अरविंद आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उत्तरपाड़ा, श्रीरामपुर और बंदेल में एसबीआई के एटीएम में पैसे जमा करता था। आरोप है कि वे एटीएम में भरे बिना ही मौका पाकर भाग गए। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार वकील के पास से 25 लाख 50 हजार रुपये मिले हैं। जांचकर्ताओं ने कहा कि बाकी की रकम बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उस चक्रव्यूह में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।