Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगाल

Bangladesh की प्रतिबंधित आतंकी संगठन शहादत का तीसरा साथी Chennai से गिरफ्तार

दुर्गापुर: पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स अर्थात एसटीएफ ने बंगलादेश की प्रतिबंधित संगठन आनसर आॅल इस्लाम उर्फ शहादत के तीसरे सदस्य को चेन्नई से गिरफ्तार किया। सूत्रों का कहना है कि बंगलादेश की प्रतिबंधित आतंकी संगठन आनसर आॅल इस्लाम उर्फ शहादत का संबंध पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आंतकी संगठन से जुड़ा हुआ है। शुक्रवार को एसटीएफ ने दुर्गापुर शिल्पांचल के पानागढ़ से गिरफ्तार मोहम्मद हबिबुल्लाह और नदिया जिले के नवद्वीप के रहने वाले हारेज शेख की निशानदेही पर चेन्नई से शेख अनवर को गिरफ्तार किया है। शनिवार को शेख अनवर की पेशी दुर्गापुर महकमा अदालत में की गयी। जहां इनकी जमानत याचिका खारिज कर 14 दिनो की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। मोहम्मद हाबिबुल्लाह, हारेज शेख और शेख अनवर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर युवको को आतंकी संगठन से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करता था। एसटीएफ के हाथो चेन्नई से गिरफ्तार शेख अनवर पूर्व बर्दवान जिले के मंगलकोट थानांतर्गत कुलसोना ग्राम का रहने वाला बतया गया है। ग्राम में यह कहता था कि चेन्नई में एक लाॅड्री में काम करता है। परन्तु हकिकत कुछ अलग ही है। दरअसल, आतंकी संगठन शहादत के लिए काम करता है। मंगलकोट के रहने वाले शेख अनवर के परिवार में तीन बहन और माता-पिता है। बंगलादेश की आतंकी संगठन शहादत से संपर्क होने के संदेह में पहली गिरफ्तारी दुर्गापुर शिल्पांचल के कांकसा थानांतर्गत पानागढ़ से हुयी थी। इसके बाद दुसरी गिरफ्तारी हावड़ा स्टेशन से हुयी और तीसरी गिरफ्तारी चेन्नई से हुयी। एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार मानकर काॅलेज के छात्र मोहम्मद हबिबुल्लाह एवं नवद्वीप और मंगलकोट के रहने वाले शेख हारेज और शेख अनवर को एक साथ बैठाकर पूछताछ करेगी। एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि इनके और सदस्य बंगाल के विभिन्न हिस्सो में छिपे हुए है। इनकी निशानदेही पर और भी छापेमारी की जाएगी।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X