BJP प्रत्याशी SS Ahluwalia ने आसनसोल के कारखानों की बंदी के लिए CPM को ठहराया जिम्मेदार

आसनसोल :- आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एसएस अहलूवालिया शुक्रवार को आसनसोल के शीतला इलाके में स्थित भाजपा के जिला पार्टी ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार, पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप दे भी उपस्थित थे।
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी एसएस अहलूवालिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की शुभकामनाएं लेकर वे आसनसोल आए हैं। वे आसनसोल के भूमिपुत्र हैं। अब वे जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने कहा कि आम जनता किसे वोट देगी यह जनता को ही तय करना है। हम जनता पर अपना एजेंडा नहीं थोप सकते हैं।
बीजेपी प्रत्याशी एसएस अहलूवालिया ने रानीगंज के जेके नगर के बाल्को एल्युमिनियम कारखाने समेत अन्य कल-कारखानों की बंदी के लिए पिछली वाममोर्चा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद स्वर्गीय हराधन राय की वजह से एल्युमिनियम कारखाना बंद हुआ था। लाल संत्राश के कारण आसनसोल शिल्पांचल के कई कारखाने बंद हो गए। उन्होंने सीपीएम पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया की बल्लभपुर पेपर मिल, आसनसोल का सेनरेले कारखाना, बंद स्टैंडर्ड कारखाना और ग्लास फैक्ट्री किसके कारण बंद हुआ था।