BJP MLA के नेतृत्व में रानीगंज के नीमचा पुलिस फाड़ी का घेराव

रानीगंज :- आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में मंगलवार की शाम रानीगंज थाना के नीमचा पुलिस फाड़ी का घेराव किया गया। विधायक अग्निमित्रा पाल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस फाड़ी के समक्ष धरने पर बैठ गई और बालू लदे वाहन की चपेट में आने से मारे गए एक व्यक्ति के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की। इसके साथ ही इलाके में बालू तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने की मांग की गई। बाद में विधायक ने नीमचा पुलिस फाड़ी के अधिकारी से मुलाकात की और उनके समक्ष मांगो को रखा।
जानकारी के अनुसार, नीमचा इलाके में लगभग 1 सप्ताह पहले बालू लदे वाहन की चपेट में आने से मंगल घोष नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनते ही विधायक अग्निमित्रा पाल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नीमचा पुलिस फाड़ी पहुंची और मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग पर प्रदर्शन किया। विधायक ने सवाल उठाया कि आखिर मंगल घोष का क्या कसूर था कि उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। उनका दोष सिर्फ इतना था कि वह उस मार्ग से गुजर रहे थे जहां से बालू लदे ट्रक डंपर और ट्रैक्टर आवाजाही करते हैं। उनकी मांग है कि मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिया जाए। अब तक किसी इलाके में बालू लदे वाहनों की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि इससे पहले जिन लोगों को मुआवजा राशि का चेक दिया गया है वह चेक बाउंस हो गया था। मृतकों को मुआवजा भी नहीं मिला। उन्होंने पूछा कि नीमचा क्षेत्र में दामोदर नदी से जो बालू खनन किया जा रहा है आखिर किसकी अनुमति से हो रहा है। पुलिस को भी बालू खनन से जुड़े अनुमति पत्र दिखाना पड़ेगा।
विधायक अग्निमित्रा पाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अवैध बालू खनन एवं तस्करी बंद नहीं किया गया तो और जोरदार आंदोलन किया जाएगा। अगर ओवरलोड बालू परिवहन किया जाएगा तो किसी भी हाल में बालू लदे वाहनों को रास्ते से जाने नहीं दिया जाएगा।