BJP MLA लखन घुरुई पहुंचे दुर्गापुर के प्लास्डीहा इलाके में, फिर दोहराई पुनर्वास की मांग
दुर्गापुर :- दुर्गापुर स्टील प्लांट प्रबंधन ने प्लास्डीहा, तमला बस्ती, एसपी गेट और डीएसपी दो नंबर गेट की जमीन खाली करने की नोटिस दी है। इसके बाद से ही इलाकों में आने वाले लोग आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच रविवार को दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक लखन घुरुई 32 नंबर वार्ड अंतर्गत इलाके में पहुंचे। जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की।
विधायक ने इलाके के लोगों को आश्वस्त किया कि जब तक दुर्गापुर स्टील प्लांट प्रबंधन उनके पुनर्वास का प्रबंध नहीं करता है तब तक किसी को भी जमीन खाली करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सांसद एसएस आहलूवालिया भी इन इलाकों में रहने वाले लोगों के साथ खड़े हैं और उन्होंने भी पुनर्वास के बिना जमीन खाली कराए जाने का विरोध किया है। उन्होंने स्थानीय लोगों के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि वे लोग पिछले करीब 3 या 4 दशक से भी ज्यादा समय से इस जमीन पर रह रहे हैं। ऐसे में अचानक उन्हें जमीन से बेदखल करना ठीक नहीं होगा। वे भी दुर्गापुर स्टील प्लांट के आधुनिकीकरण के पक्ष में है। परंतु पहले उस जमीन पर वर्षो से रह रहे लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था की जानी चाहिए। सांसद एसएस आहलूवालिया ने भी स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक पुनर्वास नीति नहीं बनाई जाती है तब तक एक भी घर को टूटने नहीं दिया जाएगा।