BSF ने साढ़े 4 करोड़ रुपए का सोना बरामद किया, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
कोलकाता :- सोने की तस्करी रोकने में बीएसएफ को फिर मिली बड़ी कामयाबी! बीएसएफ ने बांग्लादेश से भारत में तस्करी के दौरान ट्रक ड्राइवर को सोने के बिस्कुट के साथ पकड़ा। यह घटना बुधवार रात पेट्रापोल सीमा बंदरगाह पर हुई।
बीएसएफ ने कहा, ट्रक से 60 सोने के बिस्कुट बरामद किए गए, जिसका वजन करीब सात किलो है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये है। गिरफ्तार ट्रक चालक का नाम सूरज मुघ है और बनगांव थाना क्षेत्र के जयपुर इलाके का रहने वाला है।
बीते 30 अक्टूबर को ट्रक ड्राइवर माल लेकर बेनापोल बंदरगाह गया था। बांग्लादेश में माल खाली करने के बाद वह बुधवार रात भारत लौट आया। 145 बटालियन के जवानों ने एकीकृत चेक पोस्ट क्षेत्र में ट्रक को रोक लिया। जवानों ने संदिग्ध ट्रक की तलाशी ली। उन्होंने केबिन के अंदर एक निश्चित स्थान की तलाशी ली और सफेद टेप में लिपटे एक बॉक्स के पीछे कपड़े में लिपटे 60 सोने के बिस्कुट बरामद किए।
गिरफ्तार ट्रक चालक ने बताया कि उसे ये बिस्कुट एक बांग्लादेशी ने पेट्रापोल निवासी एक व्यक्ति को देने के लिए दिये थे। बीएसएफ ने गिरफ्तार तस्कर और जब्त सोने को कोलकाता कस्टम को सौंप दिया है।