Cyber Crime : रानीगंज थाने की पुलिस ने 7.83 लाख रुपए बरामद कर वापस लौटाए

रानीगंज :- आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्ननरेट के रानीगंज थाने के पुलिस को साइबर क्राइम के मामले में बड़ी सफलता मिली है। दरअसल साइबर क्राइम के शिकार हुए एक व्यक्ति के लगभग 7 लाख 83 हजार रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं। सोमवार को एसीपी सेंट्रल-2 श्रीमंत बनर्जी और रानीगंज थाना के आईसी सुदीप दासगुप्ता की उपस्थिति में पीड़ित व्यक्ति को ये रुपए वापस लौटाए गए। रुपए वापस मिलने से उस व्यक्ति के चेहरे पर खुशी देखी गई और इसके लिए उसने पुलिस के प्रति आभार जताया।
इस बारे में एसीपी श्रीमंत बनर्जी ने बताया कि वह व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार हुआ था और साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी कर उसके बैंक अकाउंट से लाखों रुपए उड़ा लिए थे। इस घटना को लेकर रानीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद आईसी सुदीप दासगुप्ता के नेतृत्व में इस मामले की जांच शुरू की गई। एसीपी श्रीमंत बनर्जी ने बताया कि वे खुद इस मामले की मॉनीटरिंग कर रहे थे क्योंकि धोखाधड़ी की रकम बड़ी थी। आखिरकार पुलिस को इस मामले में सफलता हाथ लगी और पुलिस ने 7 लाख 83 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। हालांकि एसीपी ने जांच प्रभावित होने का हवाला देकर इस मामले में और ज्यादा जानकारी साझा करने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि अभी इस मामले की जांच चल रही है और जांच पूरी होने के बाद और जानकारी दी जाएगी।
इसके साथ ही पुलिस सूत्रों ने बताया कि साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाएं चिंता का कारण बन गई है और लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तरफ से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि साइबर क्राइम से बचने के लिए क्या-क्या सावधानियां बरतनी की जरूरत है। पुलिस कमिश्नरेट के तरफ से आम लोगों की सुविधा के लिए अलग साइबर क्राइम थाना और प्रत्येक थाने में साइबर क्राइम हेल्प डेस्क खोला गया है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।