Cyber Crime : ATM मशीन में कार्ड लॉक कर बैंक अकाउंट कर दिया खाली

एटीएम में नहीं था कोई सिक्योरिटी गार्ड, 45 हजार रुपए उड़ाए
रानीगंज :- रानीगंज में एक बार फिर अनोखे ढंग से एटीएम धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन के भीतर लॉक कर दिया और फिर उसका पूरा बैंक अकाउंट खाली कर दिया। साइबर अपराधियों ने दूसरे एटीएम से उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट से लगभग 45 हजार रुपए उड़ा लिए। पीड़ित व्यक्ति ने इस घटना को लेकर रानीगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना के बारे में रानीगंज के सुकांत पल्ली के निवासी पूर्णेन्दु बनर्जी ने बताया कि गौतम नोनिया अपने दोस्त राजेंद्र का एटीएम कार्ड लेकर राजबाड़ी मोड़ के निकट एनएसबी रोड स्थित एसबीआई के एटीएम से रुपए निकालने गया था। उसने एटीएम से 9 हजार रुपए निकाले। लेकिन उसका कार्ड एटीएम मशीन के भीतर लॉक हो गया। काफी प्रयास करने के बाद भी उसका एटीएम कार्ड मशीन से बाहर नहीं निकला। ऐसे में उसने देखा कि एटीएम के भीतर एक युवक पहले से मौजूद था। जबकि दूसरा युवक एटीएम के बाहर इधर-उधर घूम रहा था। ऐसे में वह युवक उनकी मदद के लिए आगे आया। उस युवक ने गौतम नोनिया को अपने एटीएम का गुप्त पिन नंबर तीन बार दबाकर इंटर करने के लिए कहा। लेकिन ऐसा करने के बाद भी उनका एटीएम कार्ड मशीन से बाहर नहीं निकला। उस युवक ने एटीएम काउंटर के भीतर कागज पर लिखे गए मोबाइल नंबर पर फोन करने की सलाह दी। गौतम नोनिया ने उस नंबर पर फोन किया और फिर वह एसबीआई की एनएसबी रोड स्थित मुख्य शाखा पहुंचा।
इस बीच, राजेंद्र के मोबाइल पर एक के बाद एक मैसेज आने लगे और पता चला कि उसके बैंक अकाउंट से लगभग 45 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। तब जाकर उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वह साइबर क्राइम के शिकार बन गए हैं। वे तुरंत राजबाड़ी मोड़ स्थित एटीएम पहुंचे। जहां से दोनों युवक फरार हो चुके थे। राजेंद्र के पास केनरा बैंक का एटीएम था। ऐसे में वह बैंक पहुंचा और बैंक प्रबंधन को इस मामले की जानकारी दी और अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा दिया। बैंक स्टेटमेंट लेने पर पता चला कि उसके अकाउंट से पंजाबी मोड़ स्थित एटीएम से रुपए निकाले गए हैं। फिर रानीगंज थाना में जाकर साइबर क्राइम डिस्क में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि जिस एटीएम के भीतर यह घटना घटी वहां कोई सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं था।