DRM ने किया Raniganj Railway station का निरीक्षण, कमियों को दूर करने के दिए निर्देश
रानीगंज :- आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने शनिवार को रानीगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया उन्होंने रानीगंज रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म एवं शौचालय की साफ सफाई तथा पेयजल की उपलब्धता का निरीक्षण किया। इसके साथ ही टिकट बुकिंग काउंटर और एक देश एक उत्पाद के स्टॉल का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जहां कहीं भी कोई कमी अथवा खामी नजर आई डीआरएम ने उसे तुरंत दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान रानीगंज रेलवे स्टेशन के मैनेजर अरुण कुमार शर्मा समेत आने रेल अधिकारी भी मौजूद थे।
डीआरएम चेतनानंद सिंह ने रानीगंज रेलवे स्टेशन की साफ सफाई पर संतोष जताते हुए कहा कि रेलवे के तरफ से स्वच्छता पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। रानीगंज रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि स्टेशन में साफ सफाई ठीक है। लेकिन हमें इसे और बेहतर बनाने की जरूरत है। स्टेशन का निरीक्षण करने का उद्देश्य यह है कि हम हर एक चीज पर ध्यान दें जिससे कि यात्रियों को हर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। स्टेशन में इंडिकेशन बोर्ड लगाने की मांग को लेकर डीआरएम चेतनानंद सिंह ने कहा कि आगामी दिसंबर महीने तक इंडिकेशन बोर्ड लगाने का कार्य पूरा हो जाएगा और जब तक यह कार्य नहीं होता है तब तक ट्रेनों की घोषणा की जाएगी। स्टेशन के प्रवेश द्वार पर टोटो खड़े किए जाने एवं जाम की समस्या भी उनके संज्ञान में आई है और इस समस्या का भी दीर्घकालिक उपाय ढूंढा जाएगा। रानीगंज रेलवे स्टेशन को लेकर भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर डीआरएम चेतनानंद सिंह ने कहा कि इसके लिए रेलवे के तरफ से आम लोगों से सोशल मीडिया पर सुझाव मांगे जा रहे हैं। सभी रेलवे स्टेशनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर दी गई है और लोगों से राय मांगी गई है कि स्टेशन में और क्या कार्य किया जाना चाहिए।