DSP की जमीन खाली करने की नोटिस के खिलाफ बस्ती उन्नयन समिति ने SDM ऑफिस का घेराव किया

दुर्गापुर :- दुर्गापुर स्टील प्लांट प्रबंधन द्वारा प्लासडीहा, तमला प्रमोद नगर, फरीदपुर, ओल्डकोर्ट, कादा रोड, गेमन कॉलोनी, चासी पाड़ा समेत अन्य इलाकों में जमीन खाली करने की नोटिस दी गई है। इसके खिलाफ लगातार आंदोलन चल रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल बस्ती उन्नयन समिति के बैनर तले मंगलवार को दुर्गापुर के महकमा शासक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के पश्चात पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बस्ती उन्नयन समिति के तरफ से महकमा शासक को ज्ञापन सौपा गया।
बस्ती उन्नयन समिति ने मांग की है कि जिन इलाकों को खाली करने की नोटिस दी गई है वहां की जमीन को लेकर केंद्र सरकार और दुर्गापुर स्टील प्लांट प्रबंधन की क्या योजना है सरकारी विज्ञप्ति जारी कर इसके बारे में विस्तृत जानकारी देनी होगी। अगर दुर्गापुर स्टील प्लांट के आधुनिकीकरण एवं विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहित की जाती है तो वहां वर्षों से रह रहे प्रत्येक परिवार के पुनर्वास और मुआवजे का प्रबंध करना होगा। इसके साथ ही बस्ती उन्नयन समिति ने दुर्गापुर स्टील प्लांट प्रबंधन से अविलंब नोटिस वापस लेने की मांग करते हुए पुनर्वास के बिना बस्तियों को खाली कराए जाने का कड़ा विरोध किया है। बस्ती उन्नयन समिति के जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि हमलोग दुर्गापुर स्टील प्लांट के आधुनिकीकरण और विस्तार के विरोधी नहीं है। अगर प्लांट का विस्तार होता है तो स्थानीय बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलेगी। परंतु पुनर्वास के बिना बस्तियों को खाली कराए जाने के पुरजोर विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को अविलंब कारगर कदम उठाने चाहिए।