Durgapur में नशीले पदार्थों की बिक्री व सेवन के खिलाफ छात्रों ने जागरूकता अभियान चलाया

दुर्गापुर :- दुर्गापुर का यह स्कूल समाज के लिए मिशाल पेश कर रहा है। दरअसल विद्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए क्षेत्र व्यापी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। दुर्गापुर के जेमुआ भादुबाला विद्यापीठ की पहल पर शुक्रवार को स्कूल के बाहर 100 गज की दूरी तक नशीले पदार्थ की बिक्री बंद कराने का अभियान शुरू किया गया।जागरुकता अभियान में दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस भी मौजूद रही।
नशीले पदार्थों को बेचने से रोकने के लिए दुकानदारों को स्कूल के बाहर 100 गज के दायरे में गुलाब का फूल दिया गया। यह जागरूकता स्कूल के छात्रों ने चलाई। साथ ही स्थानीय निवासियों को भी जागरूक किया गया कि वे नशीले पदार्थों का सेवन न करें। काफी समय पहले सरकारी गाइडलाइंस में कहा गया था कि स्कूल के बाहर 100 गज की दूरी तक नशीला पदार्थ नहीं बेचा जा सकता है। अलग-अलग स्तर पर कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं। इस बार इस स्कूल के विद्यार्थियों को भविष्य के प्रति जागरूक किया गया है। साथ ही छात्रों ने तख्तियां लेकर मार्च निकाला। विद्यापीठ के प्रधानाध्यापक जैनुल हक सहित अन्य विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे।