Durgapur में पुलकार चालकों के लिए नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर, नियमों के उल्लंघन पर दंडात्मक कार्रवाई
दुर्गापुर :- दुर्गापुर अनुमंडल प्रशासन एवं परिवहन विभाग की पहल पर बुधवार को पुलकार वाहन चालकों के लिये नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा जागरूकता कैंप भी लगाया गया। इस अवसर पर दुर्गापुर के शासक सौरभ चटर्जी सहित क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
अनुमंडल पदाधिकारी ने सौरभ चटर्जी ने कहा कि दुर्गापुर में सैकड़ों पुलकर वाहन चालक हैं। इन सभी का आज नेत्र और स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अगर कोई अनफिट पाया जाता है तो संबंधित स्कूल उस चालक के खिलाफ कार्रवाई करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूली बच्चे दिन का ज्यादातर समय इन्हीं पुलकर चालकों के साथ बिताते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के सभी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए पुलकर चालकों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए जाते हैं। पुलकर चालकों को वाहन की स्थिति के बारे में जागरूक किया जाता है कि वाहन फिट है या नहीं, वाहन में प्राथमिक चिकित्सा पेटी रखना अनिवार्य है। इसके बाद भी यदि कोई पुलकर चालक नियम तोड़ता है तो प्रशासन कार्रवाई करेगा।