
Durgapur में ADDA ने शुरू किया मां कैंटीन, सिर्फ 5 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन
दुर्गापुर (राम बाबू यादव) :- सिर्फ 5 रुपए में चावल, सब्जी, अंडा। साथ में प्याज और हरी मिर्च। आप सोच रहे होंगे कि सिर्फ 5 रुपए में यह कैसे संभव है तो आपको बता दें कि आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण अर्थात एडीडीए की पहल के तहत दुर्गापुर शहर के सिटी सेंटर बस स्टैंड के बीचोबीच ”मां” कैंटीन शुरू की गई है। यह कैंटीन सिटी सेंटर बस स्टैंड पर सोमवार से गुरुवार तक और दुर्गापुर महकमा अस्पताल में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को खुली रहेगी। माँ कैंटीन से भोजन करने के लिए कूपन रोजाना सुबह 9 बजे से दिए जाएंगे। प्रतिदिन 100 कूपन बांटे जाएंगे। बुधवार को मां कैंटीन के उद्घाटन के अवसर पर एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी, महकमा शासक सौरभ चटर्जी, दुर्गापुर नगर निगम की प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी, एडीडीए के वाइस चेयरमैन कवि दत्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उद्घाटन के मौके पर सभी अतिथियों ने अपने हाथों से लोगों को भोजन परोसा। इतने कम मूल्य पर भोजन मिलने से लोगों में खुशी देखी गई।
एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने कहा कि पांच माह पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कैंटीन शुरू करने का आदेश दिया था। उसी के अनुसार ई-टेंडरिंग की गई है। एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने कहा कि यह माँ कैंटीन मुख्य रूप से गरीब लोगों की सुविधा के लिए शुरू की गई हैं। जहां वे सिर्फ 5 रुपए में भरपेट भोजन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दोपहर एक से तीन बजे तक कूपन के बदले भोजन दिया जाएगा।