Durgapur Steel Plant के कर्मी के घर में लगी भीषण आग
दुर्गापुर :- दुर्गापुर स्टील प्लांट के एक कर्मी के क्वार्टर में लगी भीषण आग गई। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल का एक इंजन घटनास्थल पर पहुंचा। आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को दो घंटे लग गये। इसी से समझा जा सकता है कि आग कितनी भयानक थी। स्थानीय लोगों ने दुर्गापुर के सी-जोन के निवासी विश्वनाथ सील के घर की खिड़की से आग निकलती देखी। स्थानीय लोग दौड़े और घर के अंदर से विश्वनाथ और उनकी पत्नी को बचाया। घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
दुर्गापुर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड का शुरुआती अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। ये परिवार किसी तरह सुरक्षित बच गया। इस अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही हैं।