DYFI ने किया बोरो ऑफिस का घेराव, 10 सूत्री मांगों को लेकर चेयरमैन को ज्ञापन
रानीगंज :- सोमवार को वामपंथी युवा संगठन डीवाईएफआई के तरफ से आसनसोल नगर निगम के रानीगंज 2 नंबर बोरों ऑफिस का घेराव किया गया। डीवाईएफआई ने बोरों ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया और फिर 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बोरों चेयरमैन को ज्ञापन सौपा।
डीवाईएफआई की नेत्री मिली पासवान ने कहां की रानीगंज शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। लेकिन ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए नगर निगम और पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है। दो नंबर बोरो के अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न वार्डों में सड़कों की हालत जर्जर है। कहीं-कहीं पेयजल का भी संकट देखा जा रहा है। डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सभी वार्डों में सही ढंग से साफ सफाई का काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने, जरूरतमंदों को आवास योजना, विधवा व वृद्धा भत्ता का लाभ देने, नगर निगम में रिक्त पड़े पदों पर स्थानीय युवाओं की नियुक्ति समेत अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है।
इस विषय को लेकर बोरों चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजाद ने कहा कि नगर निगम अपने स्तर से सभी समस्याओं के समाधान का प्रयास कर रहा है। हमेशा से यह कोशिश रही है कि आम लोगों को सभी परीसेवा एवं योजनाओं का लाभ मिले। सड़कों की मरम्मत से कार्य चल रहा है। रानीगंज छोटा शहर है और सड़के संकीर्ण हो गई हैं। रानीगंज शहर के बीचों बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-60 अर्थात एनएसबी रोड गुजरी है। जहां से बड़े मालवाहक वाहनों की आवाजाही होती है। इस वजह से जाम लगता है।