Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

अपराधपश्चिम बंगाल

ECL के नारायनकुड़ी OCP से 3 लोगों के शव बरामद, BJP MLA ने नेतृत्व में रानीगंज PS घेराव 

रानीगंज :- रानीगंज थाना व ईसीएल के कुनुसतोड़िया एरिया के नारायनकुड़ी ओसीपी में हुए धंसान की चपेट में आने से दब कर मारे गए 3 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। गुरुवार सुबह तीनों शवों को बरामद किया गया। मृतकों की पहचान रानीगंज के बल्लभपुर ग्राम के रहने वाले समीर बाउरी, न्यू एगरा ग्राम के पोद्दार पाड़ा के निवासी सुरजीत सेन और जामुड़िया के परिहारपुर के रहने वाले दिनेश रुईदास के रूप में हुई है। ओसीपी में धंसान की चपेट में आने से अभी भी और कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि हालांकि अब तक उन्हें बरामद नहीं किया जा सका है। इस बीच डायरेक्टर जनरल ऑफ माइंड सेफ्टी अर्थात डीजीएमएस की एक टीम ने ईसीएल अधिकारियों के साथ नारायणकुड़ी ओसीपी के घटनास्थल का निरीक्षण किया। वही घटनास्थल पर पुलिस भी कैंप कर रही है और इस पूरी घटना की छानबीन में जुटी हैं।

 

वहीं दूसरी तरफ आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने इस घटना को मोर्चा खोल दिया और बुधवार की देर रात ही दुर्घटना स्थल पर पहुंची। रात में ही साहेबगंज मोड़ के पास विधायक के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क अवरोध कर प्रदर्शन किया। विधायक अग्निमित्रा पाल खुद बीच सड़क पर बैठ गई और प्रदर्शन में शामिल हुई।

 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईसीएल के नारायणकुड़ी ओसीपी में विभिन्न इलाकों से लोग कोयला निकालने के लिए जाते हैं। बताया जा रहा है कि कोयला निकालने के दौरान अचानक ओसीपी में चाल धंस गई और धंसान की चपेट में आने से कई लोग दब गए। इस घटना के बाद बुधवार रात भर ओसीपी में दबे लोगों की तलाश की गई। रात भर चले सर्च ऑपरेशन के बाद गुरुवार सुबह तीन लोगों के शवों को बरामद किया जा सका।

 

इसके बाद विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रानीगंज थाना का घेराव किया। विधायक पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ थाना के समक्ष धरने पर बैठ गई और इस घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधायक अग्निमित्रा पाल ने इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन एवं ईसीएल की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन और तृणमूल कांग्रेस की मदद से ईसीएल के नारायणकुड़ी ओसीपी में कोयला चोरी हो रही थी। इसी वजह से यह घटना घटी है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि अगर कोयला चोरी पूरी तरह से बंद नहीं होती है तो भाजपा और जोरदार आंदोलन करेगी।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X