Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगाल

ECL के नार्थ सियारसोल ओसीपी में उत्पादन बंद कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

सीआईएसएफ जवानों पर लगाया दुर्व्यवहार एवं मारपीट का आरोप

 

रानीगंज :- ईसीएल के कुनुसतोड़िया एरिया के नार्थ सियारसोल ओसीपी में शुक्रवार को काटागोड़िया ग्राम के बासिंदो ने प्रदर्शन किया। खासतौर पर बड़ी संख्या में महिलाएं एकजुट होकर ओसीपी में पहुंची और कोयला उत्पादन बंद कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के कारण लगभग 2 घंटे तक ओसीपी में कोयला उत्पादन बंद रहा। बाद में सूचना पाकर ईसीएल के अधिकारी प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे और उनकी शिकायतें सुनी। महिलाओं ने सीआईएसएफ के जवानों पर ग्राम में घुसकर उनसे दुर्व्यवहार एवं मारपीट करने का आरोप लगाया।

 

काटागोड़िया ग्राम के बासिंदो का आरोप है कि ईसीएल के नार्थ सियारसोल ओसीपी में कोयला खनन के लिए जोरदार ब्लास्टिंग की जाती है। जिसके कारण आसपास के घरों में दरार पड़ गई है। इतना ही नहीं जलाशयों का पानी भी सूख गया है। ऐसी स्थिति में स्थानीय ग्रामीणों को मजबूरन ओसीपी क्षेत्र में स्थित जलाशय का पानी अपनी रोजमर्रा की जरूरत के लिए इस्तेमाल करना पड़ता है। महिलाओं का आरोप है कि जब वे लोग ओसीपी क्षेत्र में स्थित जलाशय के पानी का इस्तेमाल करने गई थी। उसी समय वहां तैनात सीआईएसएफ के जवानों के साथ उनका विवाद हुआ था। इसके बाद गुरुवार की रात सीआईएसएफ के जवान उनके गांव में प्रवेश कर गए और घर-घर जाकर उनके साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट की। ग्रामवासियों का कहना है कि ओसीपी में कोयला खनन के लिए विस्तृत इलाके में मिट्टी कटाई की गई है। जिसकी वजह से उनके गौवंश के चरने के लिए जगह नहीं बची है। जब भी उनके गौवंश ओसीपी इलाके में प्रवेश करते हैं तो ईसीएल के सुरक्षाकर्मी एवं सीआईएसएफ के जवानों द्वारा उन्हें धमकी दी जाती है। हालांकि इस घटना को लेकर ईसीएल अधिकारियों के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

Leave a Response