Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

अपराधपश्चिम बंगालराजनीति

ED ने Asansol जेल के अधीक्षक कृपामय नंदी को दिल्ली तलब किया

ED ने Asansol जेल के अधीक्षक कृपामय नंदी

ED ने Asansol जेल के अधीक्षक कृपामय नंदी

आसनसोल :- मवेशियों के तस्करी मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से बीरभूम के तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल आसनसोल जेल में लगभग 6 महीने तक उनके नियंत्रण में रहे। इस बार प्रवर्तन निदेशालय अर्थात ईडी ने आसनसोल जेल के अधीक्षक कृपामय नंदी को दिल्ली तलब किया हैं। उन्हें 5 अप्रैल को तलब किया गया है। समन पत्र बुधवार को जेल अधीक्षक को डाक से भेजा गया। रात में जब जेल अधीक्षक से संपर्क किया गया तो उन्होंने इसे स्वीकार किया। उन्होंने कहा, “मुझे मेल मिला हैं। उनसे कुछ जानकारी लाने को कहा गया। इसमें कथित तौर पर बैंक स्टेटमेंट और संपत्ति की जानकारी शामिल है।

ईडी सूत्रों के मुताबिक, पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान आसनसोल जेल में कैदियों के लिए दावत का आयोजन किया था। ईडी को पता चला कि यह अणुव्रत मंडल के इशारे पर किया गया था। अब ईडी ने जेल के पुलिस अधीक्षक को तलब किया है। गौरतलब है कि सीबीआई ने अनुव्रत मंडल को 10 अगस्त 2022 को बोलपुर से गिरफ्तार किया था। तब से अनुब्रत मंडल उर्फ ​​केस्ट 24 अगस्त से आसनसोल जेल में बंद थे।

ईडी 7 मार्च की सुबह अनुब्रत मंडल को आसनसोल जेल से कोलकाता होते हुए दिल्ली ले गई। सीबीआई और ईडी को हर दिन नई जानकारियां मिल रही हैं। दिल्ली में ईडी की हिरासत में अनुब्रत की बेटी सुकन्या मंडल को भी तलब किया गया है। उन्हें पहले भी कई नोटिस मिल चुके हैं। हालांकि सुकन्या ने कहा कि उनकी तबीयत खराब है। इसलिए वे दिल्ली नहीं जा सकती हैं। अनुब्रत मंडल के लेखाकार मनीष कोठारी को दिल्ली तलब कर गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसे में राजनीतिक हलकों द्वारा आसनसोल जेल के जिला अधीक्षक को तलब करना विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Leave a Response