ED ने Asansol जेल के सुपर कृपामय नंदी से नई दिल्ली में पूछताछ की
आसनसोल :- आसनसोल जेल के सुपर कृपामय नंदी से ईडी ने पूछताछ की है। दरअसल ईडी ने आसनसोल जेल के सुपर कृपामय नंदी को पूछताछ के लिए नई दिल्ली तलब किया था। उन्हें अपनी आय से संबंधित कागजात, बैंक की स्टेटमेंट और निवेश से जुड़े कागजात लेकर आने के लिए कहा गया था। बुधवार को जेल के सुपर कृपामय नंदी नई दिल्ली स्थित ईडी के मुख्यालय पहुंचे। जहां मवेशियों की तस्करी के मामले को लेकर ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार, मवेशियों के तस्करी मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से बीरभूम के तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल आसनसोल जेल में लगभग 6 महीने तक उनके नियंत्रण में रहे। इसलिए प्रवर्तन निदेशालय अर्थात ईडी ने आसनसोल जेल के अधीक्षक कृपामय नंदी को दिल्ली तलब किया था।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान आसनसोल जेल में कैदियों के लिए दावत का आयोजन किया था। ईडी को पता चला कि यह अणुव्रत मंडल के इशारे पर किया गया था। अब ईडी ने जेल के पुलिस अधीक्षक को तलब किया है। गौरतलब है कि सीबीआई ने अनुव्रत मंडल को 10 अगस्त 2022 को बोलपुर से गिरफ्तार किया था। तब से अनुब्रत मंडल उर्फ केस्ट 24 अगस्त से आसनसोल जेल में बंद थे।
ईडी 7 मार्च की सुबह अनुब्रत मंडल को आसनसोल जेल से कोलकाता होते हुए दिल्ली ले गई। सीबीआई और ईडी को हर दिन नई जानकारियां मिल रही हैं। दिल्ली में ईडी की हिरासत में अनुब्रत की बेटी सुकन्या मंडल को भी तलब किया गया था। ऐसे में राजनीतिक हलकों द्वारा आसनसोल जेल के जिला अधीक्षक को तलब करना विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।