Howrah Railway Station से एक करोड़ रुपए का सोना बरामद, RPF ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
कोलकाता :- हावड़ा रेलवे स्टेशन पर सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं जिसका बाजार मूल्य एक करोड़ रुपए से अधिक है। इस घटना में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसे कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।
आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक सोमवार रात साढ़े नौ बजे के करीब आरपीएफ ने हावड़ा स्टेशन के पुराने कांप्लेक्स के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर एक व्यक्ति को बैग के साथ संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा। शक के चलते उनके बैग की तलाशी ली गई। उस बैग से भारी मात्रा में सोने के जेवरात और बट बरामद किए गए। इसकी मौजूदा बाजार कीमत करीब एक करोड़ पांच हजार रुपये है। व्यक्ति से पूछताछ करने पर पता चला कि उसका नाम चंद्रभान मिश्रा है और वह उत्तर प्रदेश के माटीगंज का रहने वाला है। जब चंद्रभान से पूछताछ की गई, तो उसे हिरासत में लिया गया क्योंकि वह बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण ले जाने का कोई उचित प्रमाण नहीं दे सका और उसके बयान असंगत थे। आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक चंद्रभान 12311 नेताजी एक्सप्रेस से हावड़ा पहुंचा। उनकी मंजिल दमदम थी। इससे पहले उन्हें आरपीएफ ने हिरासत में लेना पड़ा।