Jamuria से 10 किलो गांजा, 50 हजार कैश समेत 2 तस्कर गिरफ्तार

जामुड़िया (राम बाबू यादव) :- Asansol-Durgapur Police कमिश्नरेट के जामुड़िया थाना के श्रीपुर फाड़ी की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल पुलिस ने बाइक पर सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग साढ़े 10 किलो गांजा बरामद किया। इसके साथ ही उनके पास से 50 हजार रुपए कैश, दो मोबाइल और बाइक ज़ब्त की गई है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम सुनील सिंह और उत्तम बाउरी है। सुनील सिंह जामुड़िया के ही कुआं मोड इलाके का रहने वाला है। जबकि उत्तम बाउरी झारखंड के निरसा थाना क्षेत्र के मुग्मा इलाके का निवासी बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उनके पास पहले से गांजा तस्करी की खबर थी। इसलिए बेनाली मोड़ के पास पुलिस ने जाल बिछाया और बाइक पर सवार दोनों तस्करों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस दौरान सर्किल इंस्पेक्टर सुशांत कुमार चटर्जी, श्रीपुर पुलिस फाड़ी के प्रभारी शेख रियाजुद्दीन पुलिस बल के साथ मौजूद थे और उनके नेतृत्व में ही गांजा तस्करों को घेराबंदी कर दबोचा गया। नेशनल हाईवे पर पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर इलाके में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। थोड़ी देर में ही यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस अब गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गांजे की खेती कहां से लाई जा रही थी और उसे कहां तस्करी किए जाने की योजना थी। साथ ही पुलिस गांजा तस्करी के इस रैकेट में शामिल अन्य आरोपियों को भी चिन्हित कर गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।