Jay Balaji Group के ‘Durgapur-10K’ रोड रेस को लेकर भारी उत्साह, 17 दिसंबर को आयोजन, पुरस्कार राशि 5 लाख रुपए

रानीगंज :- जय बालाजी ग्रुप के तरफ से आगामी 17 दिसंबर को आयोजित रोड रेस को सफल बनाने के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को रानीगंज के रोबिन सेन स्टेडियम में जय बालाजी ग्रुप ‘दुर्गापुर-10 k रोड रेस’ के बारे में मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे लोगों को जानकारी दी गई और इस रोड रेस में भाग लेने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया। मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों को बताया गया कि किस प्रकार से वे इस रोड रेस के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। 2, 5 एवं 10 किलोमीटर रोड रेस के विजेताओं के लिए क्या-क्या पुरस्कार रखे गए हैं।
इस बारे में जय बालाजी के एचआर आलोक पांडेय ने बताया कि मुख्य रूप से फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जय बालाजी ग्रुप द्वारा वर्ष 2016 से रोड रेस का आयोजन किया जा रहा है। महाराष्ट्र के सतारा, दार्जिलिंग और कोलकाता के बाद दुर्गापुर में दूसरी बार रोड रेस होने जा रहा है। जय बालाजी ग्रुप के एचआर हेड आलोक पांडेय ने बताया कि पिछले वर्ष दुर्गापुर में आयोजित हुए रोड रेस में 3 हजार से ज्यादा प्रतियोगियों ने भाग लिया था। इस बार भी जय बालाजी ग्रुप के दुर्गापुर-10 K रोड रेस को बहुत अच्छा रेस्पांस मिल रहा है और प्रतियोगिताओं की संख्या 4 हजार से ज्यादा होने की उम्मीद है। बच्चों और महिलाओं के लिए 2 किलोमीटर साड़ी रन तथा सभी प्रतियोगियों के लिए 5 व 10 किलोमीटर रोड रेस रखा गया है।
उन्होंने लोगों से भाग दौड़ भरी जिंदगी में फिजिकल फिटनेस के लिए कुछ समय निकालने की अपील करते हुए कहा रोड रेस का उद्देश्य फिटनेस और स्वास्थ्य के जागरूकता पैदा करना है। रोड रेस के लिए बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं और आसपास की जितनी भी इंडस्ट्री है उससे जुड़े लोग भी काफी उत्साह दिखा रहे हैं।
जय बालाजी ग्रुप के मंगलपुर यूनिट के जीएम (कमर्शियल) किशनजी खटाना ने जय बालाजी ग्रुप दुर्गापुर-10 k रोड रेस के सेकेंड एडिशन के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने रानीगंज वासियों समेत तमाम लोगों से बढ़-चढ़कर रोड रेस में भाग लेने की अपील की। बताया जाता हैं कि 2, 5 और 10 किलोमीटर रोड रेस मे प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पुरुष एवं महिला प्रतियोगियों को नगद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों के बीच 5 लाख रुपए की इनामी राशि वितरित की जाएगी।