
Kulti के चौरंगी ओवरब्रिज पर गार्डवॉल से टकराया कुरियर कंपनी का ट्रेलर, बाल-बाल बचे ड्राइवर व खलासी
कुल्टी :- कुल्टी थाना के चौरंगी पुलिस फाड़ी क्षेत्र के ओवरब्रिज पर कुरियर कंपनी का एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि अचानक सामने का चक्का फटने से ट्रेलर अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज के गार्डवाल से टकरा गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में ट्रेलर से ड्राइवर और खलासी बाल बाल बच गए।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कूरियर कंपनी का ट्रेलर कोलकाता से पटना के लिए रवाना हुआ था। चौरंगी ओवर ब्रिज के पास अचानक ट्रेलर के सामने का चक्का ब्लास्ट हो गया। जिसके कारण ट्रेलर अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज के दूसरे दिन में प्रवेश कर गया और ओवरब्रिज के गार्डवाल से टकरा गया। इस तरह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। क्योंकि ओवरब्रिज के नीचे कनेक्टिंग रोड है और अगर गार्डवाल तोड़कर ट्रेलर नीचे गिरता तो जान माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। इस दुर्घटना के कारण ओवरब्रिज पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। बाद में घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को हटाया गया।