Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगाल

Kulti के डीबुडीह चेकपोस्ट के पास वाहन चालकों और खलासियों के लिए नेत्र जांच शिविर

Kulti के डीबुडीह चेकपोस्ट के पास वाहन चालकों और खलासियों के लिए नेत्र जांच शिविर

कुल्टी :- Asansol-Durgapur Police Commissioneret के Kulti टॉपिक गार्ड के तरफ से बुधवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। पश्चिम बंगाल व झारखंड की सीमा पर स्थित डीबुडीह चेक पोस्ट के पास यह शिविर लगाया गया। जहां विशेष रुप से वाहन चालकों एवं खलासियों का नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जरूरत के अनुसार लोगों को चश्मा भी प्रदान किया। साथ ही कुछ लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए भी चिन्हित किया गया।

इस मौके पर कुल्टी ट्राफिक गार्ड के अधिकारी शुभेंदु चटर्जी ने कहा कि अधिकांश वाहन चालक एवं खलासी समय के अभाव की वजह से आंखों से संबंधित परेशानियों से अनजान रहते हैं और आगे चलकर यही परेशानी बड़ी दुर्घटना की वजह बन सकती है। इसलिए उनके लिए यह विशेष नेत्र जांच शिविर लगाया गया जिससे कि अगर उन्हें नेत्र संबंधी कोई परेशानी है तो समय रहते उसका इलाज किया जा सके।

Leave a Response