Kulti में पूजा से पहले ट्रैफिक और निकासी व्यवस्था होगी दुरुस्त, MIC ने बाजारों के निरीक्षण किया

आसनसोल :- आसनसोल नगर निगम की एमआईसी इंद्राणी मिश्रा के नेतृत्व में कुल्टी के नियामतपुर समेत अन्य बाजार का निरीक्षण किया गया। पूजा से पहले कुल्टी के नियामतपुर, लिथुरिया रोड व सीतारामपुर रोड पर जीटी रोड के किनारे ड्रेनों की सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की पहल की गई हैं। इसलिए दुकानदारों से ड्रेनों की सफाई और ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए नगर निगम का सहयोग करने की अपील की गई। इस दौरान नियामतपुर फाड़ी की पुलिस भी मौजूद थी। इस दौरान उन्होंने देखा कि जिस दुकानदार ने भी ड्रेन के ऊपर इसलिए अथवा अपने सामान रखे हैं उसे हटाने का अनुरोध किया। इसके अलावा सड़क के दोनों किनारो पर जहां-तहां लगाए गए ठेले भी हटाने के लिए कहा गया।
बताया जा रहा है कि नियामतपुर, लिथुरिया रोड व सीतारामपुर रोड पर जीटी रोड के किनारे ड्रेनों की जल निकासी व्यवस्था में सुधार करने कि पहल की गई हैं। इसके लिए नगर निगम के तरफ से माइकिंग कराई गई थी और दुकानदारों से कहा गया था कि ड्रेनों की सफाई में सहयोग करें। एमआइसी इंद्राणी मिश्रा ने कहा कि इस संबंध में क्षेत्र में पहले ही प्रचार-प्रसार किया जा चुका है। दुकानदारों भी सहयोग कर रहे है। सड़क के दोनों तरफ बने नालों की सफाई का कार्य आम लोगों की सुविधा के लिए किया जा रहा है।