Lions Club of Raniganj के तरफ से छात्राओं को लेकर मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम

रानीगंज :- लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के तरफ से बुधवार को लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्राओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता और जीवन शैली की फिजियोलॉजी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां रलायंस डीएवी पब्लिक स्कूल की सीनियर कक्षाओं की लगभग 200 छात्राएं शामिल हुई। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के अध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव वर्षा लोयलका, स्कूल की प्रिंसिपल मंदिरा दे व क्लब की सदस्य एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अमृता घोष विशेष रूप से उपस्थित थी। सर्वप्रथम सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी छात्राओं के बीच सेनेटरी नैपकिन वितरित किया गया।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अमृता घोष ने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुए इसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्राओं की जिज्ञासाओं को भी दूर करने का प्रयास किया और कहा कि प्रति वर्ष 28 मई को दुनिया भर में ‘विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस’ यानी ‘वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे’ मनाया जाता है। इस दिन को माहवारी या मासिक धर्म के प्रति स्वच्छता बनाये रखने और इस से सम्बंधित भ्रांतियां मिटाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज भी बहुत सी लड़कियां और महिलाएं आज के इस हाईटेक दौर में भी मासिक धर्म से जुड़ी कई जरूरी चीजों से अंजान हैं। जिसकी वजह से उनके द्वारा बरती गयी थोड़ी सी भी लापरवाही सर्वाइकल कैंसर और संक्रमण जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकती है। इसलिए इस सेमिनार के माध्यम से स्कूली छात्राओं को बताया गया कि मासिक धर्म स्वच्छता महत्व क्या है। मासिक धर्म के दौरान किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है। साथ ही उनको ये बताने वाला भी कोई नहीं होता है कि पीरियड के समय किस तरह की दिक्कतें सामने आ सकती हैं और कौन सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
लायंस क्लब ऑफ रानीगंज की सचिव वर्षा लोयलका ने कहा कि सेमिनार का उद्देश्य छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का ख्याल रखने के प्रति जागरूक करना है। साथ ही मासिक धर्म के सम्बन्ध में अहम जानकारी उपलब्ध करवाना है, ताकि वो किसी तरह की बीमारी का शिकार होने से बची रह सकें।