Panchayat Election 2023 : West Bengal- Jharkhand की सीमा पर कड़ी निगरानी, नाका चेकिंग

आसनसोल :- आगामी 8 जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है। पश्चिम बंगाल-झारखंड की सीमा पर रूपनारायणपुर में पुलिस द्वारा कड़ी चौकसी बरती जा रही है। गुरुवार को पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा सीमा पर नाका चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सुकांत बनर्जी, सालानपुर थाना के प्रभारी अमित हाटी, रूपनारायणपुर पुलिस फाड़ी के प्रभारी मैनुल हक, कुल्टी ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी शुभेंदु चटर्जी समेत केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान मौजूद थे। इस दौरान पश्चिम बंगाल-झारखंड की सीमा से होकर आवाजाही करने वाले प्रत्येक छोटे-बड़े वाहनों को रोककर गहन जांच की गई।
बताया जाता है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल और झारखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच अहम बैठक हुई थी। इस बैठक में दोनों राज्यों की पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में कड़ी निगरानी, नाका चेकिंग एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान पर जोर दिया था।