Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगाल

Patna के बेउर जेल से कुख्यात अपराधी सुबोध सिंह को गिरफ्तार कर Asansol ले आयी CID

आसनसोल: रानीगंज के व्यवसायी सुंदर भालोटिया व राजू भालोटिया का अपहरण कर ज्वेलरी की शोरुम में लूटपाट की योजना के मास्टर माइंड कुख्यात अपराधी सुबोध सिंह को पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी विभाग गिरफ्तार कर आसनसोल ले आयी। बिहार की राजधानी पटना के बेउर जेल में बंद सुबोध सिंह को ट्रांजिंट रिमांड में लेकर आसनसोल पहुंचे। रविवार को सुबोध सिंह जिला अदालत में पेश किया गया। जहां आग की पड़ताल के लिए सुबोध सिंह को एक दिन की सीआईडी रिमांड में भेज दिया गया। सीआईडी सूत्रों का कहना है कि सुबोध सिंह जेल में रहकर ही अपना गैेंग चलाता है। पश्चिम बंगाल राज्य में जिनते भी बड़े अपराधिक घटनाएं हुयी है, उनमें सुबोध सिंह का हाथ है। फिर चाहे बैरकपुर के बीजेपी नेता मनीष शुक्ला हत्याकांड या फिर आसनसोल के मुथुट फाइनेंस में 52 केजी सोना लूटने की घटना। राज्य के विभिन्न अपराधिक घटनाओं में सुबोध सिंह का नाम मुख्य रुप से जुड़ा हुआ है। वर्ष 2022 में रानीगंज के रामबगान स्थित व्यवसायी सुंदर भालोटिया एवं राजू भालोटिया के निवास स्थान पर हमला कर अपहरण करने की कोशिश की गयी थी। अगर इस अपहरण के बाद इनके सेनको गोल्ड ज्वेलरी शोरुम में लूटपाट करने की योजना थी। किन्तु इन्हें सफलता नहीं मिली। इस वारदात में भी सुबोध सिंह का नाम सामने आया। हाल ही में 9 जुन को रानीगंज के सेनको गोल्ड एण्ड डायमंड ज्वेलरी शोरुम में डकैती की घटना में भी सुबोध सिंह का हाथ होने का अनुमान सीआईडी लगा रही है। पश्चिम बंगाल राज्य के विभिन्न हिस्सो में अपहरण, सुपारी किलिंग से लेकर फिरौती तक के ममाले में सुबोध सिंह का नाम शामिल है। राज्य पुलिस विभिन्न अपराधिक घटना में गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से सुबोध सिंह के ही शामिल होने के सुराग मिले है। कुल मिलाकर देखा जाए तो राज्य पुलिस ही नहीं 7 अलग-अलग राज्यो के पुलिस सुबोध सिंह के मास्टर माइंड अपराधिक कारनामे से परेशान है। सीआईडी रिमांड में लेकर राज्य में घटी अपराधिक घटनाओं की गुत्थी सुलझाने का प्रयास करेगी।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X