‘Public Times’ के तरफ से दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में 100 महिलाओं के बीच साड़ी वितरण, MLA तापस बनर्जी ने की सराहना
रानीगंज :- लोकप्रिय न्यूज़ चैनल ‘Public Times’ के तरफ से प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया। बुधवार को रानीगंज के बाँसड़ा मोड़ के निकट पब्लिक टाइम्स न्यूज़ चैनल कार्यालय के पास यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक और आसनसोल-दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (ADDA) के चेयरमैन तापस बनर्जी ने जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया। इस दौरान लगभग 100 महिलाओं को साड़ी प्रदान की गई।
इस मौके पर रानीगंज के ट्रैफिक प्रभारी चित्ततोष मंडल, समाजसेवी ओमप्रकाश बाजोरिया, सुरेंद्र सिंह, राजीव बाजोरिया, अनिल लोहरूवाला, हर्षवर्धन खेतान व पब्लिक टाइम्स के एडिटर-इन-चीफ विनोद कुमार जायसवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। दुर्गापूजा से पहले साड़ी मिलने से महिलाओं के चेहरे खिल उठे और इसके लिए उन्होंने पब्लिक टाइम न्यूज चैनल के प्रति आभार जताया।
इस मौके पर विधायक एवं एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने कहा की पब्लिक टाइम्स न्यूज़ चैनल खबरों को प्रसारित करने के साथ ही अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां को बखूबी निभा रहा है। दुर्गा पूजा से पहले गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण की पहल काफी सराहनीय है और इसके लिए पब्लिक टाइम्स न्यूज़ चैनल की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि तमाम लोग चाहे वे गरीब क्यों न हो, वह किसी भी त्यौहार की खुशियां मनाने से वंचित न रहे। सभी लोग समान रूप से त्योहारों की खुशियों में शामिल हो।