Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगालशिक्षासामाजिक जागरूकता

Purple Day for Epilepsy 2023 : दुर्गापुर में निकाली गई जागरूकता रैली

पर्पल डे एपिलेप्सी दुर्गापुर

 

 

दुर्गापुर (राम बाबू यादव) :- दुर्गापुर के आरोग्यम न्यूरोक्लिनिक के तरफ से मिर्गी रोगियों के लिए जागरूकता संदेश के साथ एक रैली का आयोजन किया। इस रैली में दुर्गापुर के निजी अस्पताल के कर्मचारी, नासिंग के छात्र-छात्राएं व स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए। रैली फुलझड़ के बी-1 मोड़ से शुरू होकर विधाननगर के स्टील मोड़ से होते हुए क्लीनिक के सामने समाप्त हुई। रैली में राज्य पुलिस के एडीजी अजय कुमार नंद, पश्चिम बर्दवान जिले के डीएम एस अरुण प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ चटर्जी, दुर्गापुर नगर निगम के प्रशासक बोर्ड की चेयरपर्सन अनिंदिता मुखर्जी, प्रशासक बोर्ड सदस्य राखी तिवारी, धर्मेंद्र यादव, प्रख्यात न्यूरो विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति रैली में शामिल हुए।

 

न्यूरो विशेषज्ञ डॉ प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि मिर्गी के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों को बीमारी, इसके लक्षण और निवारक उपायों के बारे में जानने के लिए हर साल मिर्गी जागरूकता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस मस्तिष्क विकार के बारे में जनता की समझ बढ़ाने और इसके आसपास के भय और कलंक को खत्म करने के लिए 26 मार्च को वार्षिक रूप से एपिलेप्सी अवेयरनेस डे या पर्पल डे मनाया जाता है। अच्छी खबर यह है कि यदि निदान और सही ढंग से इलाज किया जाए तो मिर्गी को आसानी से प्रबंधित किया जा सकता है, इसलिए जागरूकता और शोध महत्वपूर्ण हैं।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X