Raniganj में एक साथ 3 घरों में चोरी की घटना को लेकर सनसनी, नगदी, गहने और डंबल ले उड़े चोर
रानीगंज :- रानीगंज थाना के आमरासोता पुलिस फाड़ी क्षेत्र के ईसीएल के 2 आवासों और बाँसड़ा ग्राम के भुइयां पाड़ा के एक घर में चोरी की घटना घटी है। चोरी की घटना प्रकाश में आते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मंगलवार को स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी। जिसके बाद पुलिस चोरी की घटना की जांच करने पहुंची।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईसीएल के बाँसड़ा कोलियरी के आवासीय क्षेत्र माझी पाड़ा निवासी ईसीएल कर्मी नरेश माझी पिछले रविवार को घर में ताला बंद कर गांव चले गये थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया। घर के भीतर घुसकर लोहे की अलमारी तोड़ दी और 35 हजार रुपये नकद, कई चांदी के गहने और एक सोने की बाली लेकर फरार हो गए। इसके साथ ही स्थानीय निवासी मिहिर बाउरी के घर में भी चोरी हुई। घर के सामने के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर घर के भीतर घुसे तथा बक्से को तोड़कर 10 से 12 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।
लेकिन बड़े आश्चर्य की बात है कि कपड़ों के पीछे छिपाए गए कुछ सोने के आभूषण बच गए। गृहिणियों का दावा है कि ईश्वर की कृपा से उनके सोने के गहने और कीमती सामान बच गए हैं। लेकिन उनका एकमात्र अफसोस यह है कि छोटे बच्चों की होमवर्क नोटबुक और किताबें चोरों के ने फाड़ दीं। वहीं, भुइयांपाड़ा नंबर चार निवासी बेबी दास के घर के सदस्यों की अनुपस्थिति में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने उनके घर से तीन से चार हजार रुपये और एक्सरसाइज करने वाला लोहे का डंबल लेकर भाग गए। चोरों द्वारा डंबल चोरी किए जाने की घटना सुनकर इलाके के लोग हैरत में पड़ गए।
आमरा ग्राम पंचायत के प्रधान संजय हेम्ब्रम ने कहा कि चोर शायद स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे, इसलिए उन्होंने चोरी के सामान के साथ डंबल भी चुरा लिया। हालाँकि, इस घटना को स्वीकार नहीं किया जा सकता, इसलिए पुलिस प्रशासन से मांग है कि घटना की गहनता से जांच कर अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए।