Raniganj Chamber of Commerce ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
रानीगंज :- रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के तरफ से गुरुवार को गैर सरकारी अस्पतालों के साथ मिलकर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर में चेंबर के सदस्यों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंचे। जहां दोनों अस्पताल से आई मेडिकल टीम ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सुझाव दिए। शिविर में कार्डियोलॉजी जनरल मेडिसिन और ऑर्थोपेडिक समेत जांच किए गए।
चेम्बर के अध्यक्ष अरुण भरतिया ने कहा कि चेंबर के तरफ से आए दिन इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाते हैं। इसका एकमात्र उद्देश्य यह है कि चेंबर के सदस्यों के साथ-साथ आम लोगों को भी नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिले। हम लोगों की हमेशा से कोशिश रहती है कि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं। इसके लिए चेंबर के तरफ से विभिन्न इलाकों में माइकिंग कराई गई थी।
इस मौके पर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार राजेंद्र प्रसाद खेतान, विजय कुमार खेतान, ओमप्रकाश बाजोरिया, प्रदीप बाजोरिया समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।