Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगाल

Raniganj Chember of Commerce ने आसनसोल में हाईकोर्ट का सर्किट बेंच खोलने की मांग की 

 

रानीगंज :- रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने आसनसोल में कलकत्ता हाईकोर्ट का सर्किट बेंच खोले जाने की मांग की है। इस मुद्दे पर गुरुवार को चेंबर के पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी। रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार और फोस्बेक्की के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि राज्य में कलकत्ता हाईकोर्ट का एकमात्र सर्किट बेंच जलपाईगुड़ी में है। दक्षिण बंगाल में हाई कोर्ट का एक भी सर्किट बेंच नहीं है। जिसके कारण इस क्षेत्र के लोगों को हाईकोर्ट से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए कोलकाता जाना पड़ता है। इसलिए चैंबर की तरफ से आसनसोल में हाईकोर्ट का नया सर्किट बेंच चालू किए जाने की मांग की गई है। इसे सिर्फ पश्चिम बर्दवान ही नहीं बल्कि पूर्व बर्दवान, बांकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिले के लोगों को सुविधा होगी। सर्किट बेंच के लिए आसनसोल में जगह की कोई कमी नहीं है।

फोस्बेक्की के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि इस मुद्दे पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी ध्यान आकृष्ट करवाया गया है और उनसे आग्रह किया गया है कि आसनसोल में हाई कोर्ट का नया सर्किट बेंच चालू किए जाने की मांग पर गौर करें। यहां सर्किट बेंच चालू होने से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा। रानीगंज को महकमा का दर्जा दिए जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि इसे लेकर रानीगंज सिटीजंस फोरम शुरू से आवाज उठा रहा है। जल्द ही फोरम की बैठक होने वाली है और इस बैठक में आगामी दिनों में आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। जरूरत पड़ी तो रानीगंज और आसनसोल में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X