Raniganj Lions DAV Public School में रंगारंग वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन
रानीगंज : रानीगंज शहर के मध्य स्थित लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार की शाम लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल के परिसर में भव्य रुप से आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में अतिथि के रुप में रानीगंज 2 नंबर बोरो चेयरमैन मजम्मिल हुसैन शहाजदा, आसनसोल इंजीनियरिंग काॅलेज के प्रिंसिपल अभिजीत भौमिक, लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर डाॅ.एस.के.बासु, लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल कमेटी के चेयरमैन डाॅ.अब्दुल कयूम, लायंस क्लब के अध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव वर्षा लोयलका, स्कूल ट्रस्ट के चेयरमैन सुशील गनेरीवाल, सपन लोयलका, मुकेश गुप्ता, राजेश जिंदल समेत अन्य गन्यमान्य अतिथि उपस्थित थे। लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मंदिरा दे स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम को संबंधित करते हुए स्कूल की उपलब्धियां और आने वाले दिनो में अपने स्कूल के विजन को अभिभावक, छात्र एवं अतिथियों के सामने प्रस्तुत किया। प्रिंसिपल मंदिर दे ने कहा कि किस तरह स्कूल अपने छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में आगे बढ़ाया। लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डाॅ.अब्दुल कयूम ने स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम के बेहतर आयोजन के लिए छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अभिभावको का भी धन्यवाद दिया।
लायंस क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डाॅ.अब्दूल कयूम ने कहा कि स्कूल की अच्छी शिक्षा व्यवस्था के लिए केवल छात्र-छात्राएं एवं शिक्षको को ही श्रेय नहीं जाता है, इसका श्रेय अभिभावको को भी उसी रुप में जाता है। सभी के संयुक्त प्रयास से स्कूल अपने मुकाम को पाने में सफल रहता है। मैं आने वाले दिनो में स्कूल के अच्छे भविष्य की कामना करता हूं। सभी अतिथियों का स्कूल की प्रिंसिपल मंदिर दे पुष्पगुच्छ के साथ बैच पहनाकर सम्मानित किया। स्कूल के वार्षिक आयोजन में छात्र-छात्राओं के समूह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक भी प्रस्तुत किया गया। अभिभावक, अतिथिगण एवं छात्र-छात्राओं ने आयोजित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया। यह पहला मौका नहीं है, लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम की प्रतिक्षा छात्र-छात्रा एवं अभिभावको को साल भर रहती है।