Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

सामाजिक जागरूकता

Raniganj Lions DAV Public School में 2 दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन

रानीगंज :- रानीगंज लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है। मंगलवार से पुस्तक मेला का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रानीगंज लायंस डीएवी स्कूल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के सुशील गनेड़ीवाल ने फीता काटकर पुस्तक मेला का उद्घाटन किया। इस मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मंदिर दे, सुनील गनेरीवाल, स्वपन लोयलका व राजेश जिंदल समेत स्कूल के तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

सभी अतिथियों ने पुस्तक मेला में लगे स्टॉल का निरीक्षण किया और पुस्तकों का अवलोकन किया। मेला में बच्चों द्वारा लगाया गया पुस्तकों का स्टाल सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा और वहां सबसे ज्यादा भीड़ नजर आई। खास बात यह है कि ऑक्सफोर्ड बुक स्टोर प्रकाशक ने भी पुस्तक मेला के स्टाल में विभिन्न पुस्तकों का प्रदर्शन किया है। अलग-अलग स्टॉल में नर्सरी से लेकर 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए लगभग 5000 पुस्तक प्रदर्शित की गई है। इनमें पाठ्यक्रम के अलावा उत्कृष्ट कलाकृतियां, ज्ञानवर्धक पुस्तकें, कहानी, सामान्य ज्ञान, उपन्यास पौराणिक और धार्मिक महत्व समेत विभिन्न विषयों की पुस्तकों का भंडार शामिल हैं। पुस्तक मेला को लेकर सिर्फ विद्यार्थियों ही नहीं उनके अभिभावकों में भी उत्साह नजर आया।

दो दिवसीय पुस्तक मेला के बारे में जानकारी देते हुए लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मंदिरा दे ने बताया कि पुस्तक मेला के जरिए स्कूल के विद्यार्थियों को पुस्तकों का महत्व बताया गया। विद्यार्थियों को बताया गया कि उनको पुस्तकें पढ़ने की आदत डालनी चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि पुस्तकें इंसान की सच्ची मित्र और ज्ञान का भंडार है। मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट के इस दौर में भी पुस्तकों की प्रासंगिकता काम नहीं हुई है। पुस्तकें विद्यार्थियों को बौद्धिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास में सहायक होती है। पुस्तकें विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण के लिए सर्वोत्तम साधन है और विद्यार्थी जीवन की अनमोल धरोहर है।

Leave a Response