Raniganj Police ने 3 दिन के भीतर दंपत्ति से छिनतई की गुत्थी सुलझाई, 3 आरोपी गिरफ्तार

रानीगंज :- रानीगंज थाने की पुलिस ने एक दंपत्ति से हुई छिनतई की घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने छिनतई किए गए 2 मोबाइल और लेडीज पर्स समेत अन्य सामग्री बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में अंडाल थाना के बसका गांव का निवासी शौभिक साधु, अंडाल साउथ बाजार निवासी राहुल चौरसिया और विशाल राउत शामिल है। तीनों की उम्र 18 से 22 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। छिनतई की वारदात को सिर्फ 3 दिन के भीतर सुलझाने का पुलिस ने दावा किया है। बुधवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सेंट्रल-2 श्रीमंत बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। इस दौरान रानीगंज थाना के आइसी सुदीप दासगुप्ता भी मौजूद थे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत 26 मई को स्कूटी पर सवार होकर वक्तानगर-नूपुर मार्ग से घर लौट रहे दंपत्ति को निशाना बनाया गया था। बाइक पर सवार होकर आए 3 बदमाश स्कूटी सवार पति पत्नी को धक्का देकर उनके पास से बैग लूटकर फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। एसीपी श्रीमंत बनर्जी ने बताया कि छिनतई की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने गश्त बढ़ा दी थी। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने कुमार बाजार इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे तीन युवकों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान तीनों युवकों ने छिनतई की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। ऐसे में तीनों को गिरफ्तार कर आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया। जहां से पुलिस ने तीनों आरोपियों को 5 दिनों के लिए रिमांड पर लिया। रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर तीन मोबाइल और लेडीस पर्स समेत अन्य सामग्री बरामद की गई। पुलिस की वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी जब्त किया है।