Raniganj Railway Station में चलती ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास कर रहे युवक की दर्दनाक मौत
रानीगंज :- चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करना एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। दरअसल ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत रानीगंज रेलवे स्टेशन पर घटी। मृतक की पहचान सजल माझी (27) के रूप में हुई है और वह रानीगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुरी इलाके का रहने वाला था।
घटना के बारे में रानीगंज रेलवे स्टेशन के प्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह 10:38 बजे पुरुलिया-बर्दवान लोकल रानीगंज रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी थी। इस दौरान वह युवक चलती ट्रेन पर दौड़ कर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान दुर्घटनावस उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म के नीचे चला गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसके पैर कट गए। ट्रेन के नीचे वह युवक इतनी बुरी तरह से फंस गया था कि आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को उसे बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। उसे अत्यंत नाजुक हालत में आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई स्टेशन प्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि इस दुर्घटना के कारण रेल सेवा पर आंशिक रूप से प्रभाव पड़ा। पुरुलिया-बर्दवान लोकल लगभग 45 मिनट तक रानीगंज रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। इसके अलावा 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम वीकली एक्सप्रेस ट्रेन में लगभग आधे घंटे तक रानीगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।