Raniganj Sri Shyam Mandir के 5 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन, पट खुलते ही मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का लगा तांता
रानीगंज :- रानीगंज शहर के एनएसबी रोड स्थित नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर में बृहस्पतिवार को भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित हुआ। वाराणसी से पधारे विद्वानों के सानिध्य में पूरे विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा हुआ। वैदिक मंत्रोचार के बीच श्री श्याम प्रभु खाटूवाले के जय जयकार से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। इसके साथ ही मंदिर में विराजित श्री श्याम बाबा, श्री राणी सती दादी, सिद्धिविनायक श्री गणेश जी महाराज, संकटमोचन सालासर बालाजी और श्री शिव परिवार के पट आम भक्तों के लिए खोल दिए गए। इसके साथ ही मंदिर में दर्शन हेतु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
सिर्फ रानीगंज ही नहीं बल्कि कोलकाता एवं देश के विभिन्न राज्यों से भक्ति मंदिर में श्री श्याम बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। मंदिर में दिनभर भक्तों का ताता लगा रहा और उन्होंने श्री श्याम बाबा समेत अन्य देवी देवताओं के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके दर्शन कर भक्त भाव विभोर हो गए। मंदिर के गर्भ गृह की साज सज्जा देखकर भक्तों की नजरे ठहर गई। मंदिर में विराजित श्री श्याम श्याम बाबा समेत सभी देवी देवताओं के दरबार की सजावट भी देखने लायक है। इसके साथ ही मंदिर में भजन का भी आयोजन किया गया। कोलकाता से आई मंडलियों के भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक मधुर भजन प्रस्तुत किया। इसके साथ ही श्री श्याम मंदिर के पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन हो गया।
जानकारों का कहना है कि राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर के बाद रानीगंज का श्री श्याम मंदिर देश का दूसरा सबसे भव्य व आकर्षक मंदिर हैं। रानीगंज के श्री श्याम मंदिर ने देश के मानचित्र पर बड़े दर्शनीय स्थल के रूप में अपनी जगह बना ली है। अभी से ही देश के विभिन्न राज्यों से भक्ति रानीगंज में श्री श्याम बाबा के दर्शन के लिए पधार रहे हैं।
यहां बता देना जरूरी है कि गत 18 फरवरी से श्री श्याम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू हुआ था। पहले दिन रानीगंज गौशाला से श्री श्याम मंदिर तक कलश शोभायात्रा निकाली गई थी। साथ ही हनुमान चालीसा पाठ एवं सुंदरकांड पाठ हुआ था। जबकि 19 फरवरी को श्री रानी सती दादी का मंगल पाठ हुआ था। 20 फरवरी को नृत्य नाटिका सहित श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ हुआ। जबकि 21 फरवरी को मंदिर में प्रतिष्ठित होने वाले विग्रह का नगर परिक्रमण किया गया। इस दौरान श्री सीताराम जी मंदिर से श्री श्याम मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी। जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए थे।