Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

राजनीतिराष्ट्रीय

Rishra Violence : राज्यपाल ने किया हिंसाग्रस्त रिषड़ा का दौरा, रिषड़ा और श्रीरामपुर में धारा 144 लागू 

Rishra Violence : राज्यपाल ने किया हिंसाग्रस्त रिषड़ा का दौरा, रिषड़ा और श्रीरामपुर में धारा 144 लागू 

कोलकाता :- हुगली के श्रीरामपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिस ने धरने की इजाजत नहीं दी। मंगलवार सुबह सांसद सुकांत मजूमदार धरना मंच का भी उद्घाटन किया गया। सोमवार को श्रीरामपुर में माहेश और रिषड़ा में धारा 144 लगा दी गई। सोमवार की रात रिषड़ा स्टेशन पर हंगामे के बाद मंगलवार को धारा 144 का दायरा बढ़ा दिया गया। श्रीरामपुर में भी धारा 144 लागू कर दी गई।

 

राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी हिंसा प्रभावित रिषड़ा के दौरे पर पहुंचे। चंदननगर के पुलिस कमिश्नर अमित पी जवाल्गी से राज्यपाल के बातचीत की और हिंसा ग्रस्त इलाकों की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी ली। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

 

राज्यपाल ने रिषड़ा दौरे के दौरान कड़ा संदेश दिया। राज्यपाल बोस ने कहा, “मैं यहां पूरी स्थिति को देखने आया हूं। कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैं कानून को बदमाशों के हाथ में नहीं लेने दूंगा। बंगाल के लोगों को शांति से रहने का अधिकार है। शांति बहाल होगी। सख्त हाथों से बदमाशों का दमन किया जाएगा।

 

इसी बीच सोमवार की रात रिषड़ा थाने से सटे इलाके में नया तनाव फैल गया। स्टेशन के पास रेलवे गेट नंबर 4 के इलाके में भारी बमबारी हुई। घटना के कारण हावड़ा-बंडेल मेन लाइन पर रात 10 बजे से एक घंटे से अधिक समय तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। राहगीरों को खासी परेशानी हुई।

Leave a Response